Orchestra dancer’s wedding : बिहार के नालंदा जिले में बसंत पंचमी के दिन हुई अनोखी शादी अब एक अलग मोड़ ले चुकी है। आर्केस्ट्रा डांसर पारो आरती की मांग में सिंदूर भरने वाले युवक गुलशन ने अब उससे दूरी बना ली है। तीन दिन से न तो वह फोन उठा रहा है और न ही उसके घरवाले पारो को स्वीकार कर रहे हैं।
पारो आरती ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर कर अपनी आपबीती सुनाई। उसने कहा, “जिस दिन वीडियो वायरल हुआ, उसी दिन मेरे घरवालों ने मुझसे रिश्ता तोड़ लिया। अब जिस लड़के ने मेरी मांग भरी, वह भी गायब है।”
लड़की का आरोप:
पारो ने कहा कि गुलशन के पिता उसके खिलाफ झूठी बातें फैला रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उसे बांग्लादेशी बताया जा रहा है, जबकि वह बिहार की ही रहने वाली है। पारो ने कहा, “गुलशन शराब के नशे में स्टेज पर आया और मेरी मांग भर दी। अब जब मैंने उसे अपना पति मान लिया, तो वह भाग गया।”
ससुराल से इनकार, अब कहां जाए पारो?
पारो का कहना है कि अब वह गुलशन के घर की बहू है और वहीं रहेगी। लेकिन उसके ससुराल पक्ष ने उसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि उसके ससुर उसे पहले से शादीशुदा बता रहे हैं, जबकि उसकी पहले कोई शादी नहीं हुई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
इस पूरे प्रकरण के बाद सोशल मीडिया पर लड़की और लड़के के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। लोगों में इस अनोखी शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। अब देखना यह होगा कि गुलशन इस मामले पर क्या सफाई देता है और प्रशासन क्या कदम उठाता है।