गरियाबंद, 21 फरवरी 2025 – अमली पदर क्षेत्र के ककाड़ी माल गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है, जो मछली पकड़ने के लिए नदी गया था। स्थानीय लोगों ने उसका शव नदी किनारे पाया, जिसके शरीर पर मछली पकड़ने की जाली लिपटी हुई थी।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, जितेंद्र के पास एक झोले में कुछ मछलियां थीं, जबकि मछली पकड़ने वाले जाल में एक मृत सांप भी फंसा हुआ मिला। इस रहस्यमयी परिस्थिति ने मौत की वजह को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर, जिस गड्ढे में वह मछली पकड़ रहा था, उसकी गहराई बेहद कम (कमर से भी नीचे) बताई जा रही है। ऐसे में डूबकर मरने की संभावना पर संदेह गहरा गया है।
24 घंटे में दूसरी संदिग्ध मौत, दहशत में ग्रामीण
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटों में यह दूसरी मौत है। कल ही स्वास्थ्यकर्मी रावते की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी, और अब जितेंद्र की मृत्यु ने क्षेत्र में डर और असमंजस का माहौल बना दिया है। ग्रामीण इस घटनाक्रम को लेकर कई तरह की आशंकाएं व्यक्त कर रहे हैं और प्रशासन से मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं।
प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील
घटना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा तैयार किया और जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।
क्या यह सिर्फ एक दुर्घटना है या किसी अनहोनी का संकेत? पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी, लेकिन फिलहाल ग्रामीणों में आशंका और भय का माहौल बना हुआ है।