भरत सिंह चौहान/सक्ति। CG NEWS : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 20 फरवरी को हुए द्वितीय चरण के चुनाव के बाद मालखरौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिखली में भी हुए पंचायत चुनाव के बाद मतगणना को लेकर ग्राम के कुछ ग्रामीण और सरपंच प्रत्याशी असंतुष्ट नजर आए। वहीं इसको लेकर उनके द्वारा पीठासीन अधिकारी को पत्र दिया गया था, मगर उनके द्वारा उनके पत्र स्वीकार नहीं करने के आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया है। वहीं फिर ग्रामीणों द्वारा कल दिनांक 21 फरवरी को ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन करने के साथ जनपद पंचायत के निर्वाचन अधिकारी को पत्र देकर पुनः गणना करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है।