बिलासपुर। CG: केंद्र सरकार के द्वारा स्मार्ट सिटी वाले शहरों को ई बस सेवा से जोड़ा जा रहा है। जिसके तहत बिलासपुर को भी पीएम ई बस मिलने जा रही है। जिसका संचालन अगले महीने से शुरू हो जाएगा ई बस सेवा के प्रारंभ होने से जहां पेट्रोल डीजल पर निर्भरता कम होगी तो वहीं पर्यावरण संरक्षण को भी मदद मिलेगी।
शहर वासियों को सस्ते दर पर आवागमन की सुविधा देने के लिए कुछ वर्षों पहले बिलासपुर शहर में सिटी बस सेवा प्रारंभ की थी लेकिन देखा जा रहा है कि अब सिटी बस की हालत खस्ता हो गई है और इसे रिपेयर भी नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से बस में सफर करने वाले यात्रियों को मुसीबत के बीच यात्रा करने मजबूर होना पड़ रहा है.
ऐसे में सरकार भी अब पेट्रोल और डीजल में निर्भरता काम करना चाहती है, यही वजह है कि अब स्मार्ट सिटी वाले शहरों में ई बस सेवा शुरू करने जा रही है पीएम ई बस शिव के तहत बिलासपुर को भी लगभग 50 बेस मिलने जा रही है पहले खेप में 20 बस अगले महीने बिलासपुर पहुंच रही है। जिसका संचालन शुरू हो जाएगा इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तो वहीं छत्तीसगढ़ के लिए कंपनी का निर्धारण भी कर दिया गया है जो इस बस का संचालन करेगी शहर वासियों के लिए यह एक बड़ी सौगात होगी
पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक वाहन के संचालक पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है दो पहिया चार पहिया और बड़े वाहनों को इलेक्ट्रिक के माध्यम से संचालित करते हुए पेट्रोल और डीजल में जिस तरह से निर्भरता कम की जा रही है वह दर्शाताहै की सरकार पर्यावरण संरक्षण को लेकर बेहद गंभीर है तो वही इलेक्ट्रिक सिटी बस के संचालन से शहर वासियों को भी सस्ते दर पर आवागमन उपलब्ध हो सकेगा।