भरत सिंह चौहान। जांजगीर चांम्पा. CG: एक ओर पूरे छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जारी है चुनाव कराने की जवाबदारी शिक्षको को दी गई है, जिसमें से महिला शिक्षको की ड्यूटी नहीं लगाई गई है, अधिकतर स्कूलो मे पुरुष शिक्षक होने और उनका चुनाव ड्यूटी लगे होने के वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं कई स्कूल ऐसे हैं। जिसमे महिला पुरुष दोनों शिक्षक होने के बावजूद महिला शिक्षिकाएं अपनी जिम्मेदारी से भागते हुए नजर आ रही हैं जबकि चुनाव के कार्य से मुक्त रखा गया है.
यह पूरा मामला जांजगीर चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत कनई का हैं जहां के प्राथमिक और मिडिल स्कूल में नियुक्त शिक्षिकाएं समय को लेकर आज लापरवाह नजर आई। आज शनिवार के दिन स्कूल का समय सुबह 8.30 से था जब मीडिया की टीम सुबह 9 बजे पहुंची तो न तो प्राथमिक और न ही मिडिल स्कूल के एक भी स्टॉफ़ नजर आये और बच्चे स्कूल के बाहर घूमते हुए नजर आए। देर से पहुंची शिक्षिकाएं अपनी गैर जिम्मेदाराना रवैये पर भी सफाई मारती दिखीं सुनिए क्या कहती हैं शिक्षिकाएं और स्कूल के बच्चे
वहीं बच्चों ने बताया कि स्कूल में शौचालय की कोई व्यवस्था नही है जिससे स्कूल के बच्चों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है शौच लगने पर स्कूल से दूर बच्चों को तालाब में जाना पड़ता है जबकि एक शौचालय है जिसका उपयोग केवल शिक्षक-शिक्षिकाएं ही करते है।