IND vs PAK Score Live : भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में मैच खेला जा रहा है, इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 241 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच को जीतने के लिए टीम इंडिया को 242 रन बनाने होंगें.
पाकिस्तान के लिए सऊद शकील ने 76 गेंद में सबसे ज्यादा 62 रन बनाए. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 77 गेंद में 46 रनों की पारी खेली. बाबर आजम 26 गेंद में 23 रन ही बना सके. अंत में खुशदिल शाह ने 39 गेंद में दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए.
भारत के लिए सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की है. कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. हार्दिक पांड्या को दो विकेट मिले.