गरियाबंद। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत फिंगेश्वर और देवभोग विकासखंड की 124 पंचायतों में मतदान प्रक्रिया जारी है। ग्रामीण मतदाता सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कुल 16.11% मतदान संपन्न हो चुका है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है, और मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
ग्रामीण मतदाताओं में इस बार विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं और बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में मतदान के लिए आगे आ रहे हैं। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही है, और चुनाव से जुड़े अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
निर्वाचन प्रक्रिया के अंत तक मतदान प्रतिशत में और वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।