CG CRIME : बिलासपुर रेंज साइबर थाना ने ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड मामले में अंतरजिला साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है।इस मामले में आरोपियों ने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का झांसा देकर 14.25 लाख रुपये की ठगी की थी।आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी रजनीश सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में कोहका, भिलाई निवासी रामकृपाल साहू और बैकुंठपुर निवासी जितेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने ठगी के पैसे को सट्टा और ऑनलाइन गेमिंग में खर्च किया। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम और आधार कार्ड जब्त कर जेल भेज दिया है।बिलासपुर पुलिस ने जनता से सतर्क रहने और साइबर ठगों के झांसे में न आने की अपील की है। किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन ठगी की तुरंत 1930 हेल्पलाइन या साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्ट करें।