जांजगीर चांम्पा। CG NEWS : नावागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 धुरकोट से भारतीय अभिषेक सिंह नी अपने प्रतिदृंदी को 600 सौ से अधिक मतों से हरा कर जनपद सदस्य निर्वाचित हुई, जिसके बाद समर्थकों ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई। उन्होंने कहा है कि जीत उनके क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के सभी जनता की जीत है।