रायपुर-बिलासपुर। CG Train Canceled : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत बैकुंठ-सिलियारी सेक्शन में जलसों किरना फाटक के पास रिलीविंग गर्डर की लांचिंग के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया जाएगा। इस कार्य के लिए 26 फरवरी, को डाउन लाइन में 03 घंटे 30 मिनट का रात्रि 01.00 बजे से 04.30 बजे तक और अप लाइन में 04 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण 26 फरवरी एवं 19 मार्च, को बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर, रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु पैसेंजर,गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु पैसेंजर, बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर, रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर,जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर रायपुर-कोरबा पैसेंजर रद्द रहेगी। 26 फरवरी, एवं 19 मार्च, झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर को बिलासपुर में ही समाप्त होगी यह गाड़ी बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।