बिलासपुर। Chhattisgarh : बिल्हा के पास छतौना में 12 दिन पहले आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त की थी। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच के दौरान 10 पेटी शराब गायब पाई गई, जिसके बाद आबकारी विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh : आग से धधक उठा जंगल, आसपास के गांव में मची हड़कंप
नगरीय निकाय चुनाव से पहले हुई इस कार्रवाई में आबकारी विभाग ने एक हजार पेटी शराब जब्त की थी, जिसकी कीमत 1 करोड़ रुपये आंकी गई थी। शराब की सप्लाई गोवा से भूटान के लिए की जा रही थी। लेकिन जांच में जब 10 पेटी शराब कम पाई गई तो मामला संदेहास्पद हो गया। आबकारी विभाग के अधिकारी छबि लाल ने 23 फरवरी को इसकी रिपोर्ट सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी ड्राइवर शिव कुमार सैनी पर अमानत में ख़यानत के तहत केस दर्ज कर लिया। आरोपी पहले से ही जेल में बंद है।