रायगढ़। CG निकाय चुनाव 2025 : नगरीय निकाय में वार्ड नंबर-42 से निर्दलीय प्रत्याशी उसतराम भट्ट पर भाजपा प्रत्याशी रामाधार साहू ने फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र बना कर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत उन्होंने आज रायगढ़ कलेक्टर से कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से उचित कार्यवाही की मांग की है।
रायगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 42 से निर्दलीय प्रत्याशी उसतराम भट्ट ने हाल ही में चुनाव में जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी रामाधार साहू ने उन पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के माध्यम से चुनाव लड़ने का आरोप लगाया है और इस मामले को लेकर रामाधार साहू ने रायगढ़ कलेक्टर को लिखित शिकायत करी है।
मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने बताया कि उसतराम भट्ट के शिक्षा के दस्तावेज दाखिल खारिज रजिस्टर जो कि सोनुमुड़ा शासकीय प्राथमिक शाला में दर्ज है। जिसमें उसतराम की जाति देवार है जो कि अनुसूचित जाति में आता है। जबकि उसतराम की पुत्री का दाखिल खारिज सेठ किरोड़ीमल आदर्श विद्यालय में भी देवार जाति अंकित है।इससे यह स्पष्ट होता है कि चुनाव लड़ने के लिए उसतराम ने फर्जी तरीके से ओबीसी जाति का प्रमाण पत्र बनवाया है।
CG निकाय चुनाव 2025 बता दें कि उसतराम भट्ट को 26 दिसंबर 2024 को एसडीएम रायगढ़ द्वारा ओबीसी श्रेणी के तहत जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया था। भाजपा प्रत्याशी रामाधार साहू का कहना है कि जब उन्होंने दाखिल-खारिज भूमि रिकॉर्ड की जांच करवाई तो उसमें उसतराम भट्ट की जाति अनुसूचित जाति (SC) दर्ज पाई गई। इसके बावजूद, चुनाव के लिए उन्होंने ओबीसी अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया, जिससे संदेह पैदा हो रहा है।