अभनपुर। CG NEWS : अभनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग, जो नया रायपुर राज्योत्सव स्थल के पास से लापता हो गए थे, उन्हें पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया है। बुजुर्ग को अभनपुर थाना क्षेत्र के भुरका गांव से सुरक्षित पाया गया। 24 फरवरी को बुजुर्ग किसी कथा को सुनने के लिए नया रायपुर राज्योत्सव स्थल पहुंचे थे, जहां से वे अचानक लापता हो गए। परिवार वालों ने जब उन्हें ढूंढने का प्रयास किया और सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने अभनपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए, अभनपुर थाना में पदस्थ प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की और 24 घंटे के भीतर बुजुर्ग को खोज निकाला। खास बात यह थी कि बुजुर्ग को भूलने की आदत थी, जिससे उनकी तलाश और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गई थी। पुलिस द्वारा बुजुर्ग को बरामद करने की सूचना मिलते ही उनके परिजन काफी राहत महसूस करने लगे। बुजुर्ग के पुत्र ने बताया कि परिवार बेहद चिंतित था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनके पिता को सुरक्षित वापस पा लिया। प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदीऔर उनकी टीम के इस सराहनीय कार्य की चारों ओर प्रशंसा हो रही है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।