गरियाबंद। CG NEWS : जिले में आगामी 1 मार्च से 28 मार्च 2025 तक आयोजित होने वाली हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी एवं शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने सख्त कदम उठाए हैं। परीक्षा के दौरान नकल प्रवृत्ति पर रोक लगाने एवं समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विकासखंडवार उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है।
उड़नदस्ता दल करेगा सतत निरीक्षण
इस दल के प्रमुख एसडीएम एवं तहसीलदार होंगे, जबकि शिक्षकों को सहायक के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। यह दल जिले के 68 परीक्षा केंद्रों का नियमित निरीक्षण करेगा एवं अपनी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, गरियाबंद में प्रस्तुत करेगा।
प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था
कलेक्टर अग्रवाल ने परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर भी कड़े निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा के दिन, प्रश्न पत्रों को थाना-चौकी से सावधानीपूर्वक प्राप्त कर नियमानुसार केंद्राध्यक्षों को सौंपने की प्रक्रिया के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा प्रारंभ होने के लगभग आधे घंटे पूर्व ही उस दिन की परीक्षा के प्रश्न पत्रों को बॉक्स से निकाला जाएगा।
निर्देशों का गंभीरता से पालन करने के निर्देश
कलेक्टर अग्रवाल ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों को गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए हैं, जिससे परीक्षा के संचालन में कोई बाधा न आए और नकलमुक्त एवं निष्पक्ष परीक्षा संपन्न हो सके। जिले में परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी और उड़नदस्ता दलों की सतर्कता से इस बार बोर्ड परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गई है।