राजनांदगांव। CG NEWS : महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व संस्कारधानी महाकाल मित्र मंडल द्वारा शहर में भव्य बाबा महाकाल की शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा उज्जैन की तर्ज पर आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान धार्मिक और सामाजिक संस्कृति की झलक देखने को मिली।
गुरुद्वारा चौक से शुरू हुई इस शोभायात्रा की शुरुआत बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना के साथ हुई। शोभायात्रा में विभिन्न वाद्य यंत्रों के साथ कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान भगवान शिव के विभिन्न रूपों की झांकियां सजाई गईं, जिनमें भूत, प्रेत, नंदी और अघोरी वेशधारी कलाकार विशेष आकर्षण का केंद्र बने। शोभायात्रा में शिव तांडव और भगवान भोलेनाथ के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा।
आयोजन समिति के संस्थापक निखिल द्विवेदी ने बताया कि यह परंपरा पिछले छह वर्षों से चली आ रही है और इसे उज्जैन की तर्ज पर आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह शोभायात्रा उन श्रद्धालुओं के लिए एक अवसर है, जो उज्जैन नहीं जा पाते और यहां महाकाल की भव्यता का अनुभव कर सकते हैं।
शहरवासियों ने पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिया। बाबा महाकाल की भक्ति में डूबे श्रद्धालु नृत्य करते हुए शोभायात्रा के साथ चले। भूत-प्रेत, अघोरी वेशधारी कलाकारों की उपस्थिति ने शोभायात्रा को और भी दिव्य व अलौकिक बना दिया। शिव भजनों की धुनों और श्रद्धालुओं के जयकारों के साथ यह भव्य शोभायात्रा सम्पन्न हुई।