लाला सिंह ठाकुर/बेमेतरा। CG NEWS : जिला के बेरला जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत सण्डी का है, जहा पंचायत चुनाव में देर रात एक वोट की गिनती को लेकर जमकर बवाल हुआ है। मतदान के बाद गिनती में सेवा राम को 583 मत मिले थे वहीं तरण निर्मलकर को 584, जिसके चलते पीठासीन अधिकारी ने गणना पर्ची को दिया, बाद सेवाराम के एजेंटों ने मतदान हुए गिनती को मिलाया तो एक बूथ में मतदाताओं के द्वारा 535 मत पत्र डाले गए, परन्तु गिनती में वही 534 मतपत्र मिले, इस बात को लेकर प्रत्याशी सेवाराम साहू और उनके एजेंट ने पीठासीन अधिकारियों से बात किया, मगर नहीं सुने और तरण निर्मलकर को एक मत से जीत की बात कही, वहीं देखते ही देखते बवाल खड़ा हो गया। देर रात बवाल थमने का नाम नहीं एसडीओपी मनोज तिर्की और पीठासीन अधिकारियों के समझाइश के देर रात बवाल के बाद प्रत्याशी और एजेंट और ग्रामीण किसी भी अधिकारी को जाने नहीं दिया और बाद पुनः गिनती के लिए आवेदन दिए, वहीं गिनती में सेवा राम के मत पत्र में एक मत पत्र की बढ़त मिला और तरण निर्मलकर के मत पत्र में 584 में एक रिजेक्ट मत पत्र मिला जिससे सेवा राम को 584 और तरण निर्मलकारको 583 मत मिले जिसके बाद प्राधिकरण अधिकारी सहित कर्मचारियों ने गिनती के बाद सेवा राम साहू को जीत की घोषणा किया।
आपको बताते चले की बेमेतरा जिला के बेरला जनपद पंचायत और साजा जनपद पंचायत क्षेत्र में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, चुनाव के परिणाम आने से पहले मतगणना के बाद हुआ जमकर बवाल पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के चलते चुनाव के मतगणना के वक्त मतपत्र एक दूसरे में चिपक जाने की वज़ह से पीठासीन अधिकारी ने दूसरे प्रत्याशी को विजय घोषित कर मतगणन पत्र सौंप दिया था। वहीं ज़ब दूसरे प्रत्याशी ने मत पत्र के गिनती मे जोड़ घटाना किया तब उन्हें उस बूथ से पता चला कि एक मतपत्र गायब है, वहीं बावल की स्थिति उत्पन्न हुई और जिला प्रशासन की टीम और पुलिस प्रशासन की टीम गांव में पहुंची जहा सरपंच प्रत्याशी सेवाराम साहू ने रि–कॉटिंग के लिए आवेदन लगाया जिसके बाद देर रात तकरीबन 3 बजे रि कॉटिंग में पता चला कि मत पत्र चिपका हुआ था, और वह मत सेवाराम साहू को पड़ा इसके बाद नवनिर्वाचित सरपंच सेवाराम साहू को प्रमाण पत्र देकर विजय घोषित किया गया इसके बाद नवनिर्वाचित सरपंच सेवाराम साहू ने बाजे की धुन के साथ गांव में विजय जुलूस निकालकर जनता का आभार जताया, जहां सरपंच के समर्थक और जनता मे भारी खुशी का महौल है देखने को मिला।