लखनपुर। CG NEWS : महाशिवरात्रि पर्व के शुभ आगमन से पूर्व, विधायक राजेश अग्रवाल जी के निर्देशानुसार देवगढ़ शिवालय धाम में होने वाले विशाल मेले की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से जिला कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के सदस्य विजय अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि, रवि अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, जिला सदस्य 7 प्रतिनिधि बब्बन सिंह, सरपंच अनिमा सिंह, सौरभ अग्रवाल के साथ एसडीओपी, एसडीएम, थाना प्रभारी, सीईओ जनपद पंचायत, जे ई बिजली विभाग, पीएच ई विभाग , समिति अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित ग्रामीण भी शामिल हुए।
✅ 01 देवगढ़ शिवालय धाम मेले की तैयारियों को लेकर विशेष व्यवस्था
अंबिकापुर के कलेक्टर, विलास भास्कर ने स्थल का निरीक्षण कर प्रशासनिक टीम को सभी आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही विजय अग्रवाल ने समिति से विनम्र आग्रह किया कि वे कार्यक्रम का सफलतापूर्वक एवं सुचारू रूप से आयोजन सुनिश्चित करें।*
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर देवगढ़ शिवालय धाम में विशाल मेले के आयोजन हेतु समिति एवं प्रशासन द्वारा विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया गया है ताकि श्रद्धालुजन बिना किसी असुविधा के दर्शन एवं मेले का आनंद ले सकें।
🔹 मंदिर परिसर की स्वच्छता व्यवस्था
✅ 10 सदस्यीय टीम गठित की गई है, जिसमें 5 पुरुष एवं 5 महिला सदस्य होंगे।
✅ एक सफाई वाहन की व्यवस्था रहेगी, जो प्रतिदिन सुबह एवं शाम सफाई अभियान चलाएगा।
✅ हर दुकान में डस्टबिन अनिवार्य रहेगा, जिससे कचरा खुले में न फैले।
✅ मेले के समापन के बाद स्वच्छता की संपूर्ण जिम्मेदारी समिति एवं प्रशासन की होगी।
✅ मंदिर परिसर में भी डस्टबिन की विशेष व्यवस्था रहेगी।
🔹 मंदिर दर्शन एवं सुरक्षा व्यवस्था
✅ मंदिर 26 तारीख से रात 1:00 बजे से श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।
✅ चार वालंटियर्स मंदिर में तैनात रहेंगे।
✅ पुलिस एवं गार्ड्स की अलग-अलग टीमें सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी।
* 🔹 जल व्यवस्था
✅ छह टैंकर लगातार जल आपूर्ति में तैनात रहेंगे।
✅ प्याऊ की विशेष व्यवस्था* दो से तीन स्थानों पर होगी।
✅ मंडी प्रांगण एवं शौचालयों के पास भी पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
* 🔹 सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था
*
✅ रोड के बीच में गैपिंग रखी जाएगी ताकि किसी भी आपात स्थिति में वाहन आसानी से पहुंच सके।
✅ हर दुकान पर चुना मार्किंग अनिवार्य होगी।
✅ पिक-पॉकेटिंग जैसी घटनाओं पर नजर रखने हेतु समिति की विशेष टीम गठित* की जाएगी।
🔹 कंट्रोल रूम एवं सूचना व्यवस्था
✅ जनपद रूम एवं प्रतिनिधि कक्ष में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा।
✅ समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं को आवश्यक नंबर एवं जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
🔹 अन्य विशेष व्यवस्थाएं
✅ मंदिर परिसर के पास केवल पुजारी एवं उनके परिवार के लोग ही रहेंगे।
✅ बिजली एवं पार्किंग की सुनिश्चित एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाएगी।
✅ अनावश्यक वसूली पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
✅ प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की ओर से समिति एवं श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि सभी अनुशासन बनाए रखें एवं आध्यात्मिक शांति को बनाए रखें।