जांजगीर-चांपा। CG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार ने जेलों में बंद कैदियों के नैतिक उत्थान और आध्यात्मिक शुद्धि के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की है। इसी क्रम में जिला जेल जांजगीर-चांपा (खोखरा) में कैदियों के लिए विशेष आध्यात्मिक स्नान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत प्रयागराज महाकुंभ से मंगवाए गए पवित्र गंगाजल से सभी कैदियों ने सामूहिक स्नान किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की पहल पर आयोजित इस आयोजन में जेल प्रशासन ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गंगाजल को जल टैंक में डाला। इसके बाद सभी कैदियों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ “जय गंगा मैया” एवं “हर-हर गंगे” के जयघोष के बीच पवित्र स्नान किया।
इस आध्यात्मिक पहल का उद्देश्य कैदियों में नैतिक मूल्यों का विकास करना और उनके भीतर सकारात्मक परिवर्तन लाना है। जेल प्रशासन ने इसे कैदियों के आत्मशुद्धि और मानसिक शांति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
जिला जेल अधीक्षक के अनुसार, “यह पहल कैदियों के मनोबल को ऊंचा उठाने और उन्हें आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने के लिए की गई है। गंगाजल को शुद्धता और मोक्ष का प्रतीक माना जाता है, और इस प्रकार के आयोजन से कैदियों के भीतर आत्मचिंतन की भावना जागृत होगी।”
कैदियों ने भी इस आयोजन को सकारात्मक रूप में स्वीकार किया और कहा कि इस तरह के धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन उनके जीवन में नया दृष्टिकोण ला सकते हैं। इस पहल से जेल में एक नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है।