कांकेर। CG NEWS : सांसद भोजराज नाग के काफिले की तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, हादसे में काफिले के फॉलो वाहन में सवार एक प्रधान आरक्षक भी घायल हो गया है। घटना कांकेर लोकसभा क्षेत्र के भानुप्रतापपुर के पास पोड़गांव में हुई, जब सांसद भोजराज नाग एक कार्यक्रम में शामिल होकर अंतागढ़ लौट रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले में शामिल बोलेरो वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। घटना के बाद सांसद भोजराज नाग स्वयं अंतागढ़ के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। इस मामले पर अंतागढ़ एसडीओपी शुभम तिवारी ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और दुर्घटना के सही कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा। इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक का माहौल है और स्थानीय लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।