CG Suicide : बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम लिमतरा में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय सुरेन्द्र विश्वकर्मा रविवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया था। सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर उसकी पत्नी ने आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखने पर सुरेन्द्र का शव पंखे से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : फांसी लगाकर 23 वर्षीय युवक ने की खुदकुशी, कारण अज्ञात, मातम में डूबा परिवार