रायपुर। RAIPUR VIDEO : राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है, बदमाशों को पुलिस का ज़रा सा भी खौंफ नहीं है, आये दिन चाकूबाजी की घटनाओं से कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे है, एक ओर रायपुर को सेफ सिटी बताया जाता है, लेकिन वहीं बदमाशों में गुंडागर्दी का चलन इस कदर बढ़ गया है कि कहीं भी मामूली विवाद में चाकूबाजी हो रही है। जिससे आम जनता में भी डर समय के साथ साथ बढ़ता ही जा रहा है। बदमाश नशे में आगोश में आकर लगातार अपनी मनमानी कर रहे है और पुलिस उनके मन में अपना खौफ बना पाने में नाकामयाब नजर आ रही है। वहीं एक और चाकूबाजी का मामला रायपुर के खमतराई थाना इलाके से सामने आ रहा है, यहां मंगलवार सुबह 9 बजे भनपुरी रामेश्वर नगर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अरविंद वर्मा ने संजय चंद्राकर से मारपीट की और देखते ही देखते चाकू से भी हमला कर दिया। इस दौरान जब परिजनों को विवाद की जानकारी हुई तो वह घर के बाहर निकले और युवक की जान बचाई। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी अरविंद वर्मा ने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी अरविंद पर पूर्व में हत्या के प्रयास सहित दर्जन भर अपराध दर्ज है। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि अरविंद सहित दीपक वर्मा ने संजय के हत्या की साजिश रची है। अरविंद के हमले से संजय की आंख और हाथ में गंभीर चोंटे आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खमतराई थाना पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।