महाशिवरात्रि पर रंगों से सराबोर हुए भोलेनाथ
गरियाबंद। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भक्तों का अपार सैलाब उमड़ा। देर रात तक श्रद्धालु मंदिर परिसर में एकत्रित होकर भोलेबाबा के जयकारे लगाते रहे। महादेव की महिमा में लीन भक्तों ने रंग-गुलाल उड़ाकर शिवलिंग का अभिषेक किया, जिससे पूरा शिवलिंग रंगों से सराबोर हो गया। आतिशबाजी का भव्य नजारा भी देखने को मिला, जिसने श्रद्धालुओं के उत्साह को और अधिक बढ़ा दिया।
भक्तों का उत्साह, जयघोष से गूंजा शहर
महाशिवरात्रि से एक दिन पूर्व मंगलवार को ही पूरे शहर में शिवभक्ति का रंग चढ़ने लगा था। दिनभर से लेकर देर रात तक सड़कों पर “हर-हर महादेव” के जयघोष गूंजते रहे। श्रद्धालु हाथों में गुलाल लेकर बिना थके शिवमय वातावरण में डूबे रहे। बुधवार तड़के से ही शिवालयों में श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए उमड़ने लगेंगे ।
गरियाबंद के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर में कल सुबह से ही भक्तों का तांता लग गया। छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आए श्रद्धालु अपने आराध्य देव महादेव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और पूजा-अर्चना करंगे । भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर में विशेष बैरिकेडिंग की गई है, ताकि भक्त सुचारू रूप से दर्शन कर सकें।
रोहरा परिवार द्वारा महाभंडारे का आयोजन
हर साल की तरह इस वर्ष भी रोहरा परिवार द्वारा विशाल महाभंडारे का आयोजन किया गया, जहां हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण करेंगे । महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन करेंगे और रुद्राभिषेक करेंगे।
अजय रोहरा ने बताया महाशिवरात्रि का महत्व
मंदिर समिति से जुड़े अजय रोहरा ने बताया कि महाशिवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का प्रतीक माना जाता है। इस दिन उपवास रखने और शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने कहा, “महाशिवरात्रि आत्मशुद्धि और मोक्ष प्राप्ति का पर्व है। इस दिन शिवभक्ति में लीन रहकर व्यक्ति अपनी सभी परेशानियों से मुक्ति पा सकता है।”
प्रकाश सरवैया ने साझा किया अपना अनुभव
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर श्रद्धालु प्रकाश सरवैया अपने पूरे परिवार के साथ देर रात भूतेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वे हर वर्ष यहां आते हैं और भक्ति में लीन होकर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा, “यहां की भव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव अविस्मरणीय होता है। जब हम भगवान शिव को गुलाल से सराबोर करते हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे वे स्वयं भक्तों के स्नेह और भक्ति को स्वीकार कर रहे हैं।”गरियाबंद में महाशिवरात्रि का पर्व पूरे उत्साह, श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। श्रद्धालु दिनभर शिवालयों में दर्शन और पूजा-अर्चना कर भगवान भोलेनाथ की कृपा प्राप्त कर रहे हैं।