Bilaspur News : बिलासपुर के मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत पाली में नदी किनारे सरकारी जमीन पर मस्जिद नुमा भवन के अवैध निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की मस्तूरी इकाई ने इस मामले को लेकर एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें : CG NEWS : 5वीं की छात्राओं से शिक्षकों ने की छेड़छाड़, DEO ने किया निलंबित
हिंदू संगठनों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कराया जा रहा है, जो नियमों के खिलाफ है। संगठनों ने प्रशासन से इस निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाने और इसे ध्वस्त करने की मांग की है। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस अवैध निर्माण का विरोध किया है और नगर प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे खुद इसे हटाने के लिए मजबूर होंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि या तो प्रशासन इस भवन को एक सामुदायिक केंद्र में बदल दें या फिर इसे पूरी तरह से ध्वस्त कर दें। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पहले भी इस तरह के मामलों में सक्रिय रहे हैं, और अब वे प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं कि अवैध निर्माण पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाए। वहीं, ग्रामीणों की चेतावनी के चलते हालात और गंभीर हो सकते हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब तक इस मामले में ठोस कदम उठाता है…???