बिलासपुर। CG CRIME NEWS : न्यायधानी से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है, यहां मंगलवार को सरकंडा थाना क्षेत्र के स्वर्णिम इरा कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में 5 वर्षीय मासूम बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, पुलिस ने मामले में कार्रवाई की तो खुलासा हुआ कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश के बाद एक नाबालिग आरोपी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा और मोबाइल की जांच की तो पोर्न फिल्में देखने की हिस्ट्री मिली है।
जानकारी के अनुसार निर्माणाधीन कॉलोनी में बन रहे एक मकान की छत पर मंगलवार की सुबह एक मजदूर को बच्ची की लाश नजर आई। चारों तरफ खून था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसपी रजनेश सिंह भी पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया। टीम ने मौके से सबूत जुटाए। एसीसीयू, फोरेंसिक व स्निफर डॉग की टीम भी वहां आई। पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई। प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस को कॉलोनी में काम करने वाले 9 मजदूरों व उनके रिश्तेदारों पर शक हुआ। सभी से पूछताछ की गई। इस दौरान स्निफर डॉग घटना स्थल से जवान को सीधे बच्ची के पड़ोसी के घर ले गया।
सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी टीम को उसी साइट पर मजदूर का 14 साल का बेटा नजर आया, जो शाम को मासूम को घटना स्थल की तरफ ले जाते दिखा। पुलिस ने जब उसे पकड़ा, तब उसके पैर पर खून के निशान थे। पुलिस को बच्ची के पिता ने बताया कि सोमवार की शाम 6 बजे वह चॉकलेट लेने गई थी। उसके नहीं लौटने पर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।
आरोपी नाबालिग ने जुर्म कबूला
14 साल के नाबालिग ने बताया कि उसने निर्माणधीन मकान में बच्ची को लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची ने विरोध किया तो सिर पर ईंट और लकड़ी के बत्ते से वार कर उसकी हत्या कर दी।