पामगढ़। CG NEWS : महेंदा गांव में एक नर्सरी में लगे शीशम के पेड़ से युवक का शव लटका मिला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मजदूरों के अनुसार, वे नर्सरी में गड्ढा खोदने आए थे, तभी उन्होंने पेड़ से एक व्यक्ति को लटका हुआ देखा। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान राम नारायण खरे (36 वर्ष), निवासी कुटरा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह बीती रात खाना खाने के बाद घर से निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा।
घटनास्थल पर पहुंची पामगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह स्पष्ट हो सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।