सरिया। CG NEWS : महाशिवरात्रि के अवसर पर पुजेरीपाली के प्राचीन शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान शिव का जलाभिषेक किया और पूजा-अर्चना की। यह मंदिर छठवीं शताब्दी का बताया जाता है और आस्था का प्रमुख केंद्र है। छत्तीसगढ़ व ओडिशा से भी भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचे। भक्तों ने बेलपत्र, फूल, दूध, श्रीफल व धतूरा अर्पित कर भोलेनाथ को प्रसन्न करने का प्रयास किया। मंदिर समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रात्रि में संकीर्तन एवं भजन संध्या का आयोजन होगा।महाशिवरात्रि पर उमड़ी भीड़ से स्पष्ट हुआ कि यह मंदिर श्रद्धा का प्रमुख स्थल बना हुआ है।