लखनपुर। CG NEWS : लखनपुर थाना क्षेत्र के कुंवरपुर जंगल में एक महिला का जला हुआ कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पति ने पत्नी के शक करने से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी और शव को पेट्रोल डालकर जला दिया।
आरोपी अमरीश कुमार निषाद (32) निवासी मुजफ्फरपुर, उत्तर प्रदेश, अपनी पत्नी मोनी निषाद (28) के साथ 11 फरवरी को घूमने के बहाने कुंवरपुर जंगल लाया था। सुनसान जगह पाकर उसने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी और शव को जलाकर फरार हो गया। इसके बाद उसने मध्य प्रदेश के शहडोल जीआरपी थाना पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस जांच के दौरान अमरीश से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुंवरपुर जंगल से जला हुआ कंकाल बरामद किया। कंकाल की पहचान मोनी निषाद के रूप में की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबिकापुर भेजा गया है। लखनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।