भिलाई। Bhilai News : भिलाइयंस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मध्यप्रभारत की सबसे बड़ी भोले बाबा की बारात हमारे शहर भिलाई में ही निकलती है। क्योंकि सैकड़ों डीजे-धुमाल और मनमोहक झांकी को देखने लाखों की भीड़ पहुंची। हथखोज से झांकी शुरू हुई जो खुर्सीपार-नंदिनी रोड तक केनाल रोड में भव्यता के साथ बाबा की बारात देखने को मिली। बाबा की बारात निकालते-निकालते 17 साल हो गए। हर साल इसकी भव्यता बढ़ते ही जा रही है।
भोले बाबा की बारात में बतौर बाराती बनकर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह। उनसे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंहदेव और दुर्ग सांसद विजय बघेल ने पूजा-अर्चना कर बाबा की बारात का शुभारंभ कराया। फिर डॉ. रमन सिंह ने मंच से दया सिंह की तारीफ की। इस विशेष मौके पर भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन , वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र व उद्योगपति नवीन केडिया, विजय गुप्ता शिक्षाविद आई पी मिश्रा, संजय रूंगटा पदम उषा बारले ,समाज सेवी मानशी गुलाटी पार्षद सरिता बघेल, लक्ष्मी साहू, परिंका साहू ईसवरि नेताम नोहर वर्मा, संजय सिंह अन्य पार्षद शामिल हुए।भाजपा के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, पूर्व अध्यक्ष महेश वर्मा बृजेश बीचपूरिया,सासंद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह रंजीत सिंह, भानु प्रताप सिंह सुनील गोयल, दिलीप अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य समाज सेवी शामिल हुए।
दया सिंह हुए भावुक, बोले- बाबा की भक्ति से हो जाता है सबकुछ
मंच पर संबोधन के वक्त आयोजक व उप नेता प्रतिपक्ष दया सिंह भावुक हो गए। जब संबोधन कर रहे थे, तब उनकी आंखों में आंसू तक आ गए थे। क्योंकि, आयोजन के 17वें साल में कब पहुंच गए और इसकी भव्यता किस तरह से बढ़ती गई? यह समझ ही नहीं आया। दया सिंह ने कहा कि, लोगों के द्वारा अपार प्यार-आशीर्वाद मिलता गया है। मध्यभारत की सबसे बड़ी झांकी, सबसे बड़ी बारात निकालने की शक्ति बाबा से ही मिलती है। बाबा का आशीर्वाद ही है जो आज यहां तक आए हैं। छत्तीसगढ़ के कोने-कोने और देश के हर राज्य की झांकी इस बारात में देखने को मिल रही है। यह अपार और असीमित है। ऐसे ही दया-मया और आशीर्वाद सभी बनाए रखिएगा। आपके भिलाई का ये बेटा दया सिंह इसकी भव्यता और बढ़ाते रहेगा।
बाबा की बारात में इन झांकियों ने बनाया आकर्षण, जिसे देखने उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़
– छत्तीसगढ़ के हर जिले की झांकी- बाबा की बारात में हर जिले से झांकी और कलाकारों की प्रस्तुति देखने को मिली। देवी जस गीत और बाबा की भक्ति में लोग झूमते नजर आए।
– आंध्रप्रदेश: बाबा की बारात में यह झांकी खास थी श्रीकाकुलम नवदुर्गा अधोरत लोकनृत्य के कलाकारों द्वारा प्रस्तुती दी गई।
– श्री महादेव आर्ट ग्रुप हरियाणा, अघोर शमशान महाकाल विशेष प्रस्तुती हुई। इस झांकी ने लोगों का दिल ही जीत लिया।
– केरल प्रदेश- हनुमान भगवान का विशाल रुप देखने को मिला। वहीं हंश पक्षी नृत्य डांस 2 लोगों द्वारा, शिव भगवान बूढ़ा नृत्य टीमों द्वारा हुआ।
– जबलपुर: बाबा की बारात में ग्यारह विशाल झांकियां भोले बाबा के दुल्हे के रुप मे दर्शन दिया गया। बकायदा समुन्द्र मंथन करते हुए देव दानव नजर आए।
– बस्तर: कोया नृत्य की 40 लोगों के टीम द्वारा प्रस्तुती हुई।
– प्रकाश वैष्णव आर्ट राजनांदगांव व चिखली द्वारा भोलेनाथ द्वारा विषपान करते हुए नीलकंठ स्वरुप मनमोहक झांकी देखने को मिली।
– छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से 21 झांकिया जिसमें 4000 से ज्यादा लोग राम रावण, विभीषण, भुत, पिसाच, राक्षसगण ठारा बाबा की बारात में नाचते गाते मनमोहक दृश्य झांकी स्वरुप देखने को मिली।
– पावर जोन डी.जे. (राजनांदगांव वाले), स्वर माला डीजे दुर्ग, हर्ष डी.जे., शारद डी. जे., कुलवंत डी.जे., धन्नु बैण्ड धमाल पार्टी, शारद बैण्ड, दुर्गा बैण्ड पार्टी एवं राजस्थान के आतिशबाजी की विशेष प्रस्तुती देखने को मिली।
– उत्तर प्रदेश की अखाड़ा की टीम, पंजाब से भांगड़ा की टीम उपस्थित थी।
– धन्नु धुमाल नंदी स्वरुप विशाल बैंड, भिलाई, श्री निवास बैंड एण्ड धुमाल ने माहौल ही बना दिया।
इन्होंने बहाया खूब पसीना
इस आयोजन में मुख्य राकेश प्रसाद, प्रमोद सिंह, विजेंद्र मिस्र, प्रशांत कुमार, गौरव गोरघाटे ,रंजीत सिंह ढिलन,प्रदीप सोनी, रोकी साहू, बेनू साहू, आशीष चंद्राकर, प्रदीप वर्मा संतोष चौहान, ओम प्रकाश सिंह ,श्रीधर राव संग सेंकड़ों बोल बम समिति के सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने मे लगे रहे। हर हर महादेव…