रायपुर। Budget Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है, जहां सदन में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री लखनलाल देवांगन अपने-अपने विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देंगे।
प्रतिवेदन और विधेयक पेश किए जाएंगे
सहकारिता मंत्री केदार कश्यप सदन में दो प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे, जिनमें सहकारिता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को शामिल किया जाएगा। वहीं, विधायक विक्रम उसेंडी गैर सरकारी सदस्य विधेयकों और संकल्पों से संबंधित समिति का प्रतिवेदन पेश करेंगे।
राजस्व मामलों पर ध्यानाकर्षण
राजस्व मामलों को लेकर सदन में चर्चा गर्म रहने की संभावना है। विधायक अजय चंद्राकर, उमेश पटेल और शकुंतला सिंह पोर्ते ने इन मुद्दों पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया है। इसके अलावा, राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री टंक राम वर्मा से भी विधायक विभिन्न विषयों पर जवाब मांगेंगे।
राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन
बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर विधायक धरमलाल कौशिक कृतज्ञता ज्ञापित करेंगे। इसके तहत राज्यपाल के संबोधन में उठाए गए बिंदुओं पर चर्चा होगी और सरकार की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला जाएगा। आज के सत्र में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है, जिससे प्रदेश की राजनीति और प्रशासन पर प्रभाव पड़ सकता है।