राजनांदगांव। CG NEWS : शहर के शंकरपुर क्षेत्र में आज दोपहर लगभग 1.10 बजे प्लास्टिक बोरियों से भरे एक गोदाम में आग लग गई। राजेश देवांगन के इस गोदाम में प्लास्टिक की पुरानी बोरियों की सिलाई का कार्य होता था । जहां आसपास की महिलाएं ही कार्य करती थी, दोपहर को जब यह महिलाएं भोजन करने अपने-अपने घर गई तभी गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई । गनीमत रही कि जिस गोदाम में आगजनी हुई उससे लगे हुए अन्य घर आसपास नहीं थे। घनी आबादी क्षेत्र नहीं होने के चलते एक बड़ा हादसा होने से बच गया । लेकिन जहां आग लगी वहां सब कुछ तबाह हो गया।
प्लास्टिक की बोरियों में लगी इस आग की लपटे खिड़की से बाहर तक निकल रही थी। वहीं काले धुएं का गुबार लगभग 3 किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था। इस आगजनी के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है लेकिन शॉर्ट सर्किट होने से आगजनी की संभावना जताई जा रही है। आग बुझाने के दौरान भी गोदाम में शॉट सर्किट हुआ । आगजनी को लेकर गोदाम मालिक राजेश देवांगन का कहना है कि उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है ।
प्लास्टिक बोरियों के इस गोदाम में काम करने वाली लगभग 5 -6 महिलाएं दोपहर 1 बजे के आसपास भोजन अवकाश के लिए गई । इसके बाद लगभग 10 मिनट के भीतर ही आग की लपटे गोदाम से उठती दिखाई दी ।भीषण आगजनी की खबर मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे, वहीं दूर से धुएं का गुबार देखकर भी लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।
इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत की, लगभग 7 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका। लगभग 10 टैंकर फायर ब्रिगेड से आग बुझाने की कोशिश देर शाम तक जारी रही।
लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद भी आग नहीं बुझती देख जेसीबी की सहायता से गोदाम की दीवार गिराई गई। इसके बाद आग बुझाने के कार्य में दमकल कर्मियों ने और तेजी लाई, लेकिन घंटों मशक्कत करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका ।