कोरबा। CG NEWS : सप्त सूरम ट्रस्ट द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च शाम 5 बजे से पाम माल में आयोजित होगा, जिसमे छग की ऊभरती हुई महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री लखनलाल देवांगन और बतौर मुख्य विशिष्ट अतिथि मेयर संजू देवी राजपूत शामिल होंगी। अन्य विशिष्ट अतिथियों में शहर के सभी प्रतिष्ठित लोग शामिल रहेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक सप्त सूरम टीम की तनुश्री सोनी, एडवोकेट शिव नारायण सोनी, तरुण कुमार, शशि पूनम, सीमा सूदन, बीरेन्द्र प्रसाद, मंजुला जोशी, आलोक भट्टाचार्य, राम भगत अग्रवाल, मीना सोनी, शबाना शेख, संध्या पाठक हैं।