राजनांदगांव। Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के रेलवे चौक स्थित ‘अज्जू मोबाइल’ के मालिक अजय मोटघरे को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अजय अंतरराष्ट्रीय साइबर क्राइम रैकेट का एक बड़ा खिलाड़ी निकला है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए हजारों सिम कार्ड जारी किए। इन सिम कार्ड का इस्तेमाल भारत के साथ-साथ संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार में साइबर ठगी के लिए किया जा रहा था।
ये भी पढ़ें : Chhattisgarh : नवनिर्वाचित महिला सरपंच की मौत, पूरे गांव में शोक की लहर
पुलिस के मुताबिक, अजय और उसके नेटवर्क ने इस अपराध में 7063 फर्जी सिम कार्ड और 590 मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। आरोपी की कार्यप्रणाली यह थी कि वह पहले ग्राहकों का विश्वास जीतता था। फिर उनका डबल थंब स्कैन और आई-ब्लिंक करता था। इसके बाद उसी ग्राहक के नाम पर कई फर्जी सिम कार्ड एक्टिवेट कर देता था।
कई मामलों में तो केवल आधार कार्ड की फोटोकॉपी से ही सिम कार्ड जारी कर दिए जाते थे। ये सिम कार्ड बाद में म्यूल अकाउंट संचालकों और दलालों को बेचे जाते थे। वे इनका इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठगी के लिए करते थे।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने दस्तावेज किसी को भी देने से पहले सतर्क रहें। साथ ही अनजान कॉल्स और फर्जी ऑफर्स से बचें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
इस मामले का खुलासा रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के नेतृत्व में चल रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत हुआ है। इस अभियान में अब तक 98 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें म्यूल अकाउंट धारक, बैंक अधिकारी और पीओएस एजेंट शामिल हैं।
सूत्रों के मुताबिक, अजय ने पूछताछ के दौरान कई बड़े नाम उजागर किए हैं, जिससे इस रैकेट के और भी बड़े चेहरे सामने आ सकते हैं। पुलिस ने अजय को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।