गरियाबंद। शासकीय वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय में आज स्नेह सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांधा और महाविद्यालय परिसर में उत्साह एवं उमंग का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य, बॉलीवुड डांस और समूह नृत्य की आकर्षक झलकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच पर विद्यार्थियों की ऊर्जा और आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था। स्नेह सम्मेलन में विद्यार्थियों ने पारंपरिक लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया।कुछ छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी गानों पर भी मनमोहक नृत्य कर खूब तालियां बटोरीं।
छात्र जीवन: सुनहरे भविष्य की बुनियाद-रिखी राम यादव अध्यक्ष
छात्र जीवन को “गोल्डन पीरियड” यानी स्वर्णिम काल कहा जाता है, क्योंकि यह जीवन का वह दौर होता है जब व्यक्ति सीखने, समझने और अपने व्यक्तित्व को निखारने की प्रक्रिया में होता है। यह केवल किताबों तक सीमित नहीं होता, बल्कि नैतिक मूल्यों, अनुशासन, आत्मनिर्भरता और लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में उठाया गया पहला कदम होता है।
संस्कृति युक्त शिक्षा वर्तमान समय की आवष्यकता है। हम चाहे कितने भी आगे निकल जाये परंतु हमें अपने संस्कारों को कभी नही भूलना चाहिए। ये उदहारण गरियाबंद के नवनियुक्त नगर पालिका अध्यक्ष रिखी राम यादव ने आज शासकीय वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय, गरियाबंद में आयोजित वार्षिक स्नेह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये। श्री यादव ने कहा कि इसी महाविद्यालय से उन्होंने पढ़ाई किया और देवतुल्य शिक्षक उनके सामने है जिम्होने मुझे मार्गदर्शित किया हमेशा अपने गुरुजनों को सम्मान दीजिए, रिखीराम यादव ने महाविद्यालय
व्यतीत अपने छात्र जीवन को स्मरण करते हुए कहा कि छात्र जीवन सबसे महत्वपूर्ण होता है। महाविद्यालय में ही किसी विद्यार्थी की आगे की जीवन की रूपरेखा तय होती है।
अनुभवों से भरा स्वर्णिम युग- पार्षद सूरज सिन्हा
पार्षद सूरज सिन्हा ने कहा छात्र जीवन में हमें शिक्षा के साथ-साथ जीवन के महत्वपूर्ण अनुभव भी मिलते हैं। दोस्ती, संघर्ष, परिश्रम और सफलता की पहली झलक इसी समय में देखने को मिलती है। यही वह दौर होता है जब व्यक्ति अपने सपनों की उड़ान भरने की तैयारी करता है।
यह जीवन हमें अनुशासन और आत्मनिर्भरता सिखाता है। समय का सही उपयोग, धैर्य और मेहनत करना इसी चरण में सीखा जाता है, जो भविष्य में व्यक्ति को सफलता की ओर ले जाता है।छात्र जीवन में किए गए प्रयास भविष्य को आकार देते हैं। यह दौर जितना मेहनत और लगन से भरा होगा, भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा। इसलिए, इस सुनहरे अवसर को बेकार नहीं जाने देना चाहिए, बल्कि इसे सीखने, समझने और खुद को बेहतर बनाने में लगाना चाहिए।
मुख्य अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नपा अध्यक्ष रिखी राम यादव वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप भोंसले पार्षद सुरेंद्र सोनटेके
पार्षद संदीप सरकार पार्षद सूरज सिन्हा
पार्षद रेणुका साहू पार्षद बिंदु सिन्हा पार्षद निरंजन प्रधान पार्षद पुष्पा साहू सांसद प्रतिनिधि टिंकू ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों की प्रतिभा को मंच मिलता है और उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। महाविद्यालय के प्राचार्य आरके तलवरे प्राचार्य जीएस दास प्रोफेसर सीएल तारक ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेना भी आवश्यक है, जिससे व्यक्तित्व का समग्र विकास होता है।
छात्र-छात्राओं में दिखा जबरदस्त उत्साह
पूरे कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी ने पूरे जोश और उमंग के साथ इस आयोजन में भाग लिया और अपने मित्रों के साथ इस यादगार दिन का आनंद लिया।