गरियाबंद। जिले के ग्राम कोदोबतर में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने तत्परता से खुलासा कर दिया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से चोरी गए सोने-चांदी के गहने और नगदी बरामद कर ली गई है।
घटना का विवरण
ग्राम कोदोबतर निवासी वेदव्यास साहू ने 26 फरवरी 2025 को सिटी कोतवाली गरियाबंद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर में चोरी हो गई है। घटना के दिन वेदव्यास साहू की पत्नी और बच्चे खेत गए हुए थे, जबकि वह स्वयं गरियाबंद आया था। दोपहर 12 बजे जब वह घर लौटा तो दरवाजा टूटा हुआ मिला और अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे 50 हजार रुपये नगद, एक सोने की हार, एक जोड़ी सोने की झुमका और चांदी की एक जोड़ी पायल, कुल मिलाकर ₹2,75,040 मूल्य के आभूषण चोरी हो गए थे।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति हरे और नीले रंग की मॉडिफाइड मोटरसाइकिल में घूमता दिखा। जांच में पता चला कि यह मोटरसाइकिल ग्राम बहेराबुडा निवासी कुलेश्वर साहू के पास थी। पूछताछ करने पर उसने बताया कि बाइक ग्राम कोकड़ी, थाना कुरूद, जिला धमतरी निवासी कुलेश साहू की है।
आरोपी ने कबूली चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस टीम ने ग्राम कोकड़ी पहुंचकर कुलेश साहू से पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने अपनी बाइक (CG 05-1185) से कोदोबतर पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के गहने और नगदी बरामद कर लिए, साथ ही चोरी में इस्तेमाल लोहे की रॉड भी जब्त कर ली गई।
पुलिस की कार्रवाई
पर्याप्त सबूतों के आधार पर आरोपी कुलेश साहू (38 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद एवं उनकी टीम की विशेष भूमिका रही।
बरामद सामग्री
• नगद ₹50,000
• 1 सोने की हार
• 1 जोड़ी सोने की झुमका
• 1 जोड़ी चांदी की पायल
• चोरी में प्रयुक्त लोहे की रॉड
पुलिस की इस तेज कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष और सुरक्षा की भावना देखने को मिल रही है। अधिकारियों ने कहा है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसी मुस्तैदी आगे भी जारी रहेगी।