सक्ती। CG NEWS : हसौद थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मल्दा के पास मुख्य मार्ग पर देर रात 10:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एचपी पेट्रोल से भरी गाड़ी और कैप्सूल गाड़ी अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गईं।
हादसे के कारण दोनों वाहनों के चालकों को गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत मल्दा के सरपंच और हसौद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। दोनों घायलों को सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र जैजैपुर भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन रायगढ़ की ओर जा रहे थे, जब ग्राम पंचायत मल्दा के पास यह हादसा हुआ। दुर्घटना के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर सुचारू रूप से चालू करवाया।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।