अंबिकापुर। CG NEWS : सरगुजा जिले के देवगढ़ में महाशिवरात्रि मेले के दौरान हुई मारपीट की घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि युवक को अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद डॉक्टरों ने बताया था कि उसके लीवर में गंभीर चोट आई है और ऑपरेशन करना आवश्यक होगा। लेकिन ऑपरेशन नहीं किया गया, जिसके कारण युवक की मौत हो गई।
घटना के बाद अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते ऑपरेशन कर दिया जाता तो युवक की जान बच सकती थी।
इस मामले में अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पूरे घटनाक्रम की तहकीकात कर रही है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है, और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।