रायपुर। RAIPUR CRIME : राजधानी रायपुर में शिक्षक और छात्रा के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, बता दें कि पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (PTJNM) की पीजी छात्रा ने अपने HOD डॉक्टर आशीष सिन्हा पर यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। कम्युनिटी मेडिसीन डिपार्टमेंट की छात्रा ने HOD के खिलाफ डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME) को पत्र लिखकर आपबीती बताई है।
छात्रा ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि, एचओडी डॉ आशीष सिंह द्वारा एक कार्यक्रम में जबरन उसे शराब पीने का प्रस्ताव दिया गया, जिसे मना करने पर एचओडी द्वारा उसपर मानसिक दबाव डाला गया, इसके आलावा छात्रा के शिकायत पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि, छात्रा से थीसिस अप्रूवल के बदले पार्टी का प्रस्ताव और शारीरिक संबंध बनाने को कहा गया है। वहीं, इस पत्र के अंत में छात्रा ने लिखा है कि, वह अखिल भारतीय कोटा (AIQ) से आई है, और छत्तीसगढ़ में उसके पास कोई मजबूत सपोर्ट सिस्टम नहीं है। जिस वजह से उसे अपने भविष्य और मानसिक स्थिति को लेकर बेहद चिंता सताने लगी है, उसने आशा की है कि, उसके साथ उचित न्याय होगा। इतना ही नहीं एचओडी डॉ आशीष सिन्हा, पीजी छात्रा के व्हाट्सएप पर लगे DP डिसप्ले पिक्चर पर भी नज़र रखते थे।
डॉ आशीष सिन्हा