CG MURDER : रतनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 सांधीपारा में शनिवार को एक युवक की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय सूरज खैरवार के रूप में हुई है। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कर पहचान मिटाने के लिए शव को जलाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम और खोजी कुत्तों की मदद से जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सूरज खैरवार सुबह काम की तलाश में घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। कुछ घंटे बाद उसका शव सांधीपारा बाईपास तिराहे के पास पहाड़ी के नीचे अधजली हालत में मिला। शव के घुटनों के ऊपर का हिस्सा और सिर के बाल जले हुए थे, वहीं सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस को शक है कि पहचान मिटाने के लिए शव को जलाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ सबूत जुटाने शुरू कर दिए। खोजी कुत्तों की मदद से पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं।
फिलहाल, पुलिस मृतक के परिवार और परिचितों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या आर्थिक लेन-देन के विवाद की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने जल्द मामले का खुलासा करने का दावा किया है।