बिलासपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई पहले दिन 12वीं के हिंदी पेपर के साथ परीक्षा की शुरुआत हुई जिसमें लगभग 12 हजार विद्यार्थी शामिल हुए हैं। पहले दिन सरल पेपर से विद्यार्थियों के चेहरों मे खुशी दिखी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा शनिवार से शुरू हुई बिलासपुर जिले के 131 परीक्षा केदो में शुरू हुए इस परीक्षा में कुल 12000 से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए पहले दिन माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हिंदी विषय का पर्चा विद्यार्थियों से हल कराया। सुबह 9:00 बजे से शुरू हुई परीक्षा 12:15 बजे खत्म हुई जिसके बाद परीक्षा के केंद्रों से बाहर निकालने के बाद विद्यार्थियों ने बताया कि प्रश्नपत्र काफी सरल था लेकिन परीक्षा के सवाल काफी अधिक लंबे थे जिसके कारण समय की कमी परीक्षा में उन्हें देखने को मिली लेकिन अब प्रश्न पत्र हल करने के बाद में उम्मीद है कि जितनी तैयारी उन्होंने की थी उसकी अनुरूप भी उन्हें अंक प्राप्त होंगे।
बोर्ड परीक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर अनिल तिवारी ने बताया कि पहले दिन सभी परीक्षा केदो में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई है वहीं सात उड़नदस्तों के अलावा माध्यमिक शिक्षा मंडल के भी उड़नदस्ते भी परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तात्पर्य नजर आए पहले दिन सभीपरीक्षा केंद्रों से किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।
3 तारीख को दसवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होगी जहां लगभग 26000 परीक्षार्थी दसवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं ऐसे में अब आने वाले समय में कठिन विषयों के परीक्षाएं संचालित होगी लेकिन विद्यार्थी अपने साल भर के मेहनत का प्रतिशत लेने के मध्य नजर परीक्षा में पूरी मेहनत कर रहे हे