किसन साहू, धमतरी। CG NEWS : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावों का रिजल्ट आने के बाद सभी नवनिर्वाचित महापौर पार्षदो का शपथ ग्रहण शनिवार को जिले के इंडोर स्टेडियम में रखी गई थी। इस सपथ समारोह में प्रदेश के मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया धमतरीं प्रभारी मंत्री टंक राम वर्मा महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े महासमुंद सांसद रूपकुमारी चौधरी, कुरुद विधायक अजय चंद्राकर शामिल हुए।
सर्वप्रथम जगदीश रामू रोहरा ने अपने पद की शपथ ली जिन्हें कलेक्टर ने सपथ दिलाई पार्षदो ने भी बारी बारी से पार्षद पड़ की शपथ ली। इस कार्यक्रम में जिले के गणमान्य लोग जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
प्रभारी मंत्री टंक रमा वर्मा ने कहा कि अब इस शहर को फंड की कमी नही होगी और विकास सुचारू रूप से जारी रहेगी इसे रुकने नही दिया जाएगा। नगर निगम धमतरीं में भी नवनिर्वाचित महापौर का स्वागत किया गया उन्हें चावलों से तौला गया महापौर रामु रोहरा ने कहा इस नगर निगम में अब विकास ही विकास होगा इसे रोका नही जाएगा जनता जो चाहेगी वही होगा।अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इनके विकास को पांच सालों तक गति मिलेगी या सभी विकास के वादे हवाहवाई ही रह जायेगी।
नगरनिगम के महापौर के शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी शहर का इंडोर स्टेडियम रहा। समारोह के दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित शहर के गणमान्य नागरिक एवं महिलाएं मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न समाजों के प्रमुखों की भी उपस्थिति रही। समारोह में पूर्व विधायक धमतरी कृपारम साहू, पूर्व विधायक सिहावा श्रवण मरकाम, पूर्व महापौर अर्चना चौबे, एन पी गुप्ता आदि भी शामिल हुए और नवनियुक्त महापौर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।