रायपुर। CG NEWS : शहर की नई महापौर मीनल चौबे के बेटे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बीच सड़क पर केक काटते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया।
इस पर महापौर मीनल चौबे ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “गलती तो हुई है, बेटे को नियमों से अवगत करा दिया गया है। मैं जनता की सेवा के लिए काम करने आई हूं। यदि मेरे या मेरे परिवारजन से किसी को कोई तकलीफ हुई है, तो मैं क्षमा मांगती हूं।”
इस घटनाक्रम के बाद शहर में चर्चा का माहौल गर्म है। विपक्षी दलों और आम नागरिकों की ओर से भी इस पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वहीं, प्रशासन की ओर से अभी तक किसी कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है।