रायगढ़। CG NEWS : जिले के पुसौर ब्लाक के रेंगालपाली गांव में शनिवार सुबह खेत में दवा छिड़काव करने गए दो ग्रामीणों की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, जब 40 वर्षीय सीताराम सिदार और 55 वर्षीय सुभाष निषाद अपने खेतों में दवाइयों का छिड़काव कर रहे थे।
ग्रामीणों के अनुसार, खेत में बोर पंप का तार टूटकर गिर गया था, जिससे करंट फैल गया। एक ग्रामीण सीताराम सिदार गिर पड़ा, जिसे देखकर सुभाष निषाद मदद के लिए पहुंचा। इसी दौरान वह भी करंट की चपेट में आ गया। हादसे के बाद दोनों को बेहोशी की हालत में तुरंत रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। पुसौर पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा बताया गया कि शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है, और परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। यह घटना ग्रामीणों के लिए गहरा सदमा है, क्योंकि दोनों मृतक अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए खेतों पर काम करते थे। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि बोर पंप के टूटे तार के कारण यह हादसा हुआ या फिर इसमें किसी और कारण की भूमिका थी। इस घटना ने गांव में करंट से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर चिंता को जन्म दिया है।