बालोद. CG Accident : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम भरदा में एक तेज रफ्तार पिकअप के कुचलने से तीन गायों की मौत हो गई, वही 4 गायों को चोटें आई है. जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में सब्जियों से भरे मालवाहक (CG 24 S 2807) ने मवेशियों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि ये हादसा भरदा ग्राम में हुआ है. घटना में 3 मवेशियों की मौत हो गई. वहीं 4 गाय के पैर टूटे हैं. साथ ही दो बाइक सवार भी घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें : CG NEWS : आग की चपेट में आने से ननंद भाभी की मौत