अतुल शर्मा, दुर्ग। CG CRIME : पुलिस ने एक बार फिर नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसा है, आरोपियों के कब्जे से नशीली सिरप और टैबलेट जिसकी कीमत लगभग 15 हजार रुपये आंकी गया हैं। सभी नशे के सौदागर युवाओं में नशे का जहर घोला करते थे।
आपको बता दे दुर्ग पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है,दुर्ग पुलिस नशेड़ियों के अलावा जेल से रिहा हुए नशे के कारोबारियों पर भी विशेष नजर रख रही है, इसी बीच दुर्ग पुलिस को जानकारी मिली की नितेश सिंह नामक युवक दुर्ग से नशीली दवाई अवैध रूप से परिवहन कर भिलाई ले जा रहा है, जिसको वह अपने तमाम गुर्गो को बेचने के लिए सप्लाई करेगा, इसी बीच नितेश सिंह को रास्ते में रोककर उस से पूछताछ की गई और जब तलाशी ली गई, तो उसके पास से नशे के टैबलेट और सिरप बरामद की गई जिसके कीमत 15 हजार रुपए से अधिक है।
पूछताछ करने पर नितेश सिंह ने बताया कि वह दुर्ग के देव भक्त फार्मेसी से नशीले टैबलेट और सिरप खरीदता है। जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने देव भक्त फार्मेसी के संचालक अजय देवगन से भी पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद फार्मेसी संचालक को भी हिरासत में लिया गया है। फिलहाल फार्मेसी के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए खाद्य और औषधि प्रशासन को पत्र भी लिखा गया है।