बलरामपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्कूली छात्राओं से मजदूरी कराने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह घटना शासकीय धान खरीदी केंद्र वाड्रफनगर की है, जहां कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल की 7वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा की छात्राओं को परीक्षा के दौरान पैसों का लालच देकर हमाली का काम करने के लिए मजबूर किया गया। केंद्र प्रभारी राजकुमार यादव पर आरोप है कि उन्होंने स्वयं मौजूद रहकर छात्राओं से श्रम कराया। इस घटना ने प्रशासन और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाल श्रम कानूनों के उल्लंघन को लेकर अब निगरानी तेज हो गई है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी? गौरतलब है कि इससे पहले दंतेवाड़ा जिले में एक सरकारी आश्रम के अधीक्षक द्वारा छात्रों से अपने खेत में धान कटवाने का मामला सामने आया था। जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ, तो प्रशासन ने अधीक्षक को निलंबित कर दिया था। बलरामपुर की यह घटना भी बच्चों के अधिकारों और शिक्षा प्रणाली की गंभीर अनदेखी को उजागर करती है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।