जगदलपुर। CG NEWS : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संजय बसाक ने सीएससी तोकापाल का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ एनसीडी कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. भंवर शर्मा भी उपस्थित रहे। इसके साथ ही उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर बारूपाटा का भी दौरा किया।
स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने जानकारी दी कि बारूपाटा स्थित आयुष्मान केंद्र बंद पाया गया। टेलीफोनिक सूचना देने पर सेकंड एएनएम सोनादई शार्दुल मौके पर पहुंचीं। वहीं, सीएचओ रिंकी बघेल ने बताया कि वह सीएचसी तोकापाल में रिपोर्ट जमा करने आई थीं। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ और जिला नोडल अधिकारी ने पाया कि कई आवश्यक रिकॉर्ड अधूरे हैं। साथ ही, औषधि एवं अन्य सामग्रियां भी अव्यवस्थित मिलीं। इस पर सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक ने चेतावनी जारी करते हुए निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर पूरे आयुष्मान आरोग्य केंद्र को अपडेट किया जाए। उन्होंने पुनः निरीक्षण करने की भी बात कही।
इसके पश्चात, सीएमएचओ ने सीएससी तोकापाल का दौरा किया, जहां उन्होंने ओपीडी, फार्मेसी एवं लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने लैब में उपलब्ध स्पुटम जांच की जानकारी ली और वहां कार्यरत लैब टेक्नीशियन रोशन रायकवार से संग्रहित रक्त पट्टियों की जानकारी प्राप्त की। कुछ स्लाइडों की जांच स्वयं सीएमएचओ ने की।
निश्चय निरामय कार्यक्रम के तहत सीबी-नॉट एवं एक्स-रे जांच की जानकारी सीएचसी में कार्यरत एसटीएस प्रदीप त्रिपाठी से प्राप्त की गई। इस दौरान ट्रेनिंग हेतु उपस्थित सूर्या नर्सिंग कॉलेज की 9 नर्सिंग ट्रेनी स्टाफ से भी चर्चा की गई।
निरीक्षण के अवसर पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर इशरत फातिमा एवं डॉक्टर नीरज सेठिया से ओपीडी की स्थिति पर जानकारी ली गई। इस दौरान सीएचसी तोकापाल के एनएमए शिवनारायण पांडे और सुपरवाइजर बीपी पांडे भी उपस्थित रहे। मोतियाबिंद संबंधी जानकारी के लिए नेत्र सहायक अधिकारी लोकेश चक्रवर्ती से भी आवश्यक जानकारी ली गई।
सीएमएचओ ने पूरे अस्पताल परिसर को सुव्यवस्थित करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।