सरगुजा। CG NEWS : जिले के दरिमा थाना क्षेत्र के पंपापुर गांव में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए करंटयुक्त तार की चपेट में आने से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने खेत में जंगली सूअर के शिकार के लिए बिजली का तार बिछाया था। दुर्भाग्यवश, ग्रामीण इस फंदे में फंस गया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि क्षेत्र में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिजली के तार का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है, जिससे न सिर्फ वन्यजीवों की मौत हो रही है बल्कि इंसानों की जान भी जा रही है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस तरह के अवैध तरीकों का इस्तेमाल न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।