Champions Trophy 2025, IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड ग्रुप-ए में टॉप पर पहुंचने के लिए आमने-सामने है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का यह आखिरी मैच दुबई में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए है, इस मैच में न्यूजीलैंड को 250 रनों का लक्ष्य मिला है।
इस मैच में कीवी टीम ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी के साथ फील्डिंग भी की। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने 79, हार्दिक पांड्या ने 45 और अक्षर पटेल ने 42 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने पांच विकेट चटकाएं।