कांकेर। Kanker News : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न हो चुका है. सभी जिला पंचायत सदस्यों, जनपद सदस्यों, सरपंचो और पंच के परिणाम भी सामने आ गए है. अब बारी है तो केवल जिला और जनपद पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की. जिसे लेकर जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गई. बात करे चारामा जनपद पंचायत की, तो चारामा जनपद पंचायत में कांग्रेस का कब्जा तय है.
ये भी पढ़ें : CG NEWS : कांग्रेस प्रत्याशी ने किया पार्षद के आरोपों का खंडन, दोषी पर कार्रवाई की मांग
इस जनपद क्षेत्र के अंतर्गत कुल 17 सदस्य आते है. सभी 17 सदस्य निर्वाचित हो चुके है. जिसमें जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 01 से अमिता बंजारे, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 02 से तनु साहू, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 03 से संतोषी सिन्हा, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 04 से रेणुका सिन्हा, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 05 देवबती मरकाम, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 06 रमशीला मंडावी, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 07 नीलू बेगम सत्तार खान, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 08 से बिसमत नरेटी, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 09 से ठाकुर राम कश्यप, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 10 से लोखनी पटेल, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 11 से गरिमा रावटे, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 12 परसादी राम नरेटी, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 13 से अनमोल मंडावी, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 14से बिराज बाई गावड़े, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 15 से जागेश्वरी भास्कर, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 16 से समीर कुरैशी, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक – 17 से चिंताराम साहू जीत कर आये है. इनके बीच अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव होना है.
बताया जा रहा कि जितने वाले सदस्यों में 10 कांग्रेस और 7 भाजपा समर्थित है. अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस इस सीट पर अपना कब्जा जमा सकती है.
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के दावेदारों की बात करे तो, जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए क्षेत्र क्रमांक- 06 से जीत कर आई रमशीला मंडावी का नाम लगभग तय माना जा रहा है. वही उपाध्यक्ष के लिए क्षेत्र क्रमांक -09 से जीत कर आये ठाकुर राम कश्यप का नाम भी तय नजर आ रहा है. आपको बता दे कि रमशीला मंडावी पूर्व में जनपद पंचायत का चुनाव जीत चुकी है, तो वही ठाकुर राम कश्यप भी पूर्व में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके है. जिनका क्षेत्र में लग ही दबदबा माना जा हैं.