रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी के शहर के चौक चौराहो पर मेन रोड व सार्वजानिक मार्ग जहां पर कोई व्यक्ति अपने बर्थडे पार्टी को मनाता है जिससे आवागमन बाधित होता आम नागारिक को आने जाने पर तकलीफ का सामना करना पडता है इस पर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम मे दिनांक 28.02.25 को थाना क्षेत्रांतर्गत उदया सोसायटी बिजली आफिस जाने वाली रोड पर निवासी करणवीर सिंह एंव उनके साथी मुख्य मार्ग पर अपने अन्य दोस्तो के साथ मिलकर करणवीर सिंह अपना जन्म दिन मना रहा था जो बीच रास्ते मे बर्थडे केक काट रहा था जिससे रोड अवागमन पुरी तरह बाधित हो गया था एंव आने जाने वाले लोगो का तकलिफ का सामना करना पड रहा था । जिसस पर थाना आमानाका टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये करणवीर सिंह एंव उनके साथीयो के विरूद्ध अपराध कायम आरोपी करणवीर सिंह एंव जोबन सिंह की गिरफतारी की गई है एंव अन्य साथीयो की पतासाजी कर गिरफतारी की जायेंगी ।
गिरफ्तार आरोपी –
01. करणवीर सिंह पिता हरवीर सिंह उम्र 22साल निवासी सेक्टर 02 उदया सोसायटी टाटीबंध रायपुर छ0ग0
02. जोबन सिंह पिता प्रगट सिंह उम्र 21 साल निवासी उदया सोसायटी टाटीबंध रायपुर